इचलकरंजी, पगारिया जेबीएन रेफरल ग्रुप इचलकरंजी चैप्टर ने कोल्हापुर चैप्टर के साथ मिलकर 22 मार्च 2025 को होटल 360 में एक शानदार ‘आरंभ’ इवेंट का आयोजन किया। इस इंटर-चैप्टर मीटिंग में 51 मेंबर्स उपस्थित थे, 15 रेफरल और 1.45 करोड़ रुपये का बिजनेस जेनेरेट किया गया।
