माणिक दुगड अखिल भारतीय श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फरन्स, पंचम झोन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त !

पुणे, श्री अखिल भारतीय श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फरन्स, पंचम झोन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर माणिक दुगड की नियुक्ति हुई है। यह चयन वर्ष २०२५ से २०२७ तक, दो वर्षों के लिए किया गया है। इस संबंध में, पंचम झोन के प्रांतीय अध्यक्ष नितिन बेदमुथा और प्रांतीय महामंत्री गणेश ओसवाल ने बिबवेवाडी जैन स्थानक संघ के अध्यक्ष पोपटलाल ओस्तवाल की उपस्थिति में श्री दुगड को नियुक्ति पत्र सौंपा।

सौंपे गए पत्र के अनुसार, जैन कॉन्फरन्स ने श्री दुगड के सामाजिक कार्यों को ध्यान में रखते हुए यह नियुक्ति की है। श्री दुगड पिछले कई वर्षों से बिबवेवाडी जैन स्थानक संघ के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। वे जैन समाज और सामाजिक कार्यों में हमेशा सक्रिय और अग्रणी रहे हैं।

Leave a Comment