चिखली, नवचैतन्य सामाजिक संस्था की ओर से श्री वर्धमान स्थानक भवन आकुर्डी निगडीके प्रांगण मे एकासना, बियासना और उपवास का वर्षीतप करने वाले भाग्यशाली तपस्वीयों का सन्मान समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह के समारोह मे अध्यक्ष श्री सुभाषी ललवानी, श्री जैन श्रावक संघ आकुर्डी, निगडी, प्राधिकरण के संघाध्यक्ष, प्रमुख अतिथी गण साधुसंत की सेवा करनेवाले श्री वर्धमान जैन स्थानक भवन साधना सदन के कोषाध्यक्ष, श्री नितीनजी ओस्तवाल तपसुर्या तपसम्राज्ञी मिराबाई लुनिया, पिंपरी चिंचवड जैन महासंघ के मा. अध्यक्ष श्री सूर्यकांत जी मुथियान, श्री वर्धमान जैन श्रावक संघ आकुर्डी के कोषाध्यक्ष श्री नेनसुखजी मांडोत, स्वागताध्यक्ष स्वाध्यायी, नवचैतन्य कमिटी मेबंर सौ सुनीताजी बोरा आदी मान्यवर उपस्थित रहे।
