मई 2025 में होंगा खेलों का महासंग्राम !
पुणे, जीतो स्पोर्ट् अपेक्स द्वारा आयोजित होने वाले खेल उत्सव, “बॉल-अ-थॉन 2.0” की इंडस कैपिटल ने स्पॉन्सरशिप ली है, जिससे खेल की दुनिया में युवा प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन, जो पुणे के युवा हृदय में खेल और स्वास्थ्य के प्रति नई उमंग का संचार करेगा। जीतो का हमेशा यही ध्येय होता है कि जैन समाज के युवा आपस में मिले और उनमें अच्छा नेटवर्किंग हो ताकि उनके आपसी घनिष्ठ संबंध व्यवसाय को आगे बढ़ाए।