डॉ संजयजी रुणवाल ने कहां, दुनिया में आनेवाले बदलाव पर अपनी नजर रखो !
पुणे, जीतो पुणे चैप्टर के चेयरपर्सन इंद्रकुमारजी छाजेड़, चीफ सेक्रेटरी दिनेशजी ओसवाल के नेतृत्व में B2B कमेटी द्वारा आयोजित “टेक योर बिजनेस टू नेक्स्ट लेवल” नामक आठ-सप्ताह का सर्टिफिकेट ट्रेनिंग प्रोग्राम हर गुरुवार सफलता पूर्वक चल रहा है। जिसका षष्ठम सेशन 20 मार्च 2025 को हुआ।