पगारिया जेबीएन रेफरल ग्रुप छत्रपति संभाजीनगर चैप्टर में 17.50 लाख का व्यवसाय आदान-प्रदान!

छत्रपति संभाजीनगर, पगारिया जेबीएन रेफरल ग्रुप छत्रपति संभाजीनगर चैप्टर की तीसरी मीटिंग 18 मार्च 2025 को होटल इंडियाना में सुबह 7:30 बजे आयोजित हुई। इस बैठक में 15 सदस्यों ने भाग लिया और 17.50 लाख रुपये का व्यवसाय एक-दूसरे को दिया। इस दौरान 10 रेफरल जेनरेट हुए, जिससे व्यापारिक अवसरों को बढ़ावा मिला।

साथ मिलकर सफलता की ओर – पगारिया जेबीएन रेफरल ग्रुप पुणे चैप्टर एवं चिंचवड़ पिंपरी चैप्टर का आरंभ रहा यादगार

10 करोड़ 14 लाख के व्यवसाय का हुआ आदान प्रदान पुणे, 22 मार्च 2025 को पुणे के ग्रैंड शेरेटन में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन JBN पुणे चैप्टर ने JBN चिंचवड़ पिंपरी चैप्टर को आमंत्रित कर संयुक्त रूप से एक विशाल व्यापार नेटवर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दो चैप्टर जब एक साथ मिलकर व्यवसाय करते … Read more

पगारिया जेबीएन रेफरल ग्रुप इचलकरंजी चैप्टर एवं कोल्हापुर चैप्टर का ऐतिहासिक ‘आरंभ’ – 1.45 करोड़ का बिजनेस जेनेरेट !

इचलकरंजी, पगारिया जेबीएन रेफरल ग्रुप इचलकरंजी चैप्टर ने कोल्हापुर चैप्टर के साथ मिलकर 22 मार्च 2025 को होटल 360 में एक शानदार ‘आरंभ’ इवेंट का आयोजन किया। इस इंटर-चैप्टर मीटिंग में 51 मेंबर्स उपस्थित थे, 15 रेफरल और 1.45 करोड़ रुपये का बिजनेस जेनेरेट किया गया।