पगारिया जेबीएन रेफरल ग्रुप नासिक में 5 करोड़ 32 लाख के व्यापार का हुआ आदान प्रदान

नासिक, 12 मार्च 2025 को पगारिया जेबीएन रेफरल ग्रुप की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें 25 मेंबर्स ने हिस्सा लिया। मीटिंग में 11 रेफरल दिए। मेंबर्स ने 2 टेस्टीमोनियल भी साझा किए। मीटिंग में 5.32 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ, जबकि पगारिया जेबीएन रेफरल ग्रुप नासिक का कुल व्यापार 371.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। साइबर रिस्क, द राइजिंग बिजनेस कंसर्न पर उत्कर्षजी जांगड़ा ने बेहतरीन एजुकेशनल स्लॉट दिया। वीरेशजी बाफना, HCA – हरिओम सीमेंट एजेंसी का बिजनेस प्रेजेंटेशन शानदार था। इस मीटिंग के पुनीतजी पगारिया, चेतनाजी डूंगरवाल, मितेशजी पारख पुरस्कार्थी थे। जेबीएन रेफरल ग्रुप के द्वारा हम अपने व्यवसाय को ऊंचाइयों पर लेकर जा सकते हैं।

Leave a Comment