निजी विमान से पहुंचे श्री विजय भंडारी और अन्य गणमान्य अतिथि
जलगांव, पगारिया जेबीएन 360 जलगांव के शानदार शुभारंभ समारोह में आज उत्साह और उमंग का माहौल रहा। जैन इरिगेशन के जैन हिल के भव्य समारोह को यादगार बनाने के लिए कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
समारोह के प्रमुख आकर्षण श्री विजय जी भंडारी रहे, जो निजी विमान से जलगांव पहुंचे। उनके साथ आए अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।