मुंबई, लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा भगवान महावीर के जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में शारदा मंदिर हाई स्कूल, गामदेवी, मुंबई में भव्य भक्ति संगीत संध्या एवं अष्ट मंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें लोढ़ा परिवार के द्वारा एक समृद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. मंजू-मंगलप्रभात लोढ़ा (अध्यक्ष – लोढ़ा फाउंडेशन, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष- जैन साहित्य संगम, उपाध्यक्ष- महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, ‘परमवीर चक्र अवार्ड डायरी’ की लेखिका एवं प्रतिष्ठित समाजसेविका) और हुलाशीबेन वाणीगोता की अगुवाई में भक्ति गीतों, नृत्यों साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं अष्ट मंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भक्ति संगीत संध्या की शुरुआत “वीर झूले त्रिशला झुलावे… धीरे-धीरे मीठा-मीठा गीत सुनावे…” जैसे मधुर भजनों से हुई, जिसने सभी उपस्थितजनों के मन में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया। संगीतकार आशीष जैन एवं नरेन्द्र वाणीगोता ने भक्ति गीतों की गंगा बहाई ।
