सामुहिक आयंबील तप एवं णमोकार महामंत्र जप में श्वेतांबर जैन भाविक समेत सर्वधर्मीय कारागीर एवं कामगारो का समावेश !
वाशीम, समुचे विश्व समुदाय तथा प्राणिमात्र की शांती हेतू जिलेके शिरपूर जैनमें आयोजित सामुहिक आयंबिल तप साधनामें करीब ३६०० आयंबील तप किये जानेसे नया विक्रम स्थापित हुआ.कठीणतम इस तपमें श्वेतांबर जैन समाजके श्रावक एवं श्राविका समेंत सभी धर्मीय कारागीर व कामगार समिलीत हूए थे.इस अवसरपर सामुहिक णमोकार महामंत्र का जप किया गया.