पुणे वासियों से अपील, नवकार दिवस में हों जाइए शामिल !

तो मिलते है…कल 9 अप्रैल 2025 को एस. पी. कॉलेज में सुबह 6:30 बजे…!

पुणे, जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़, चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के नेतृत्व में एवं सेक्रेटरी लक्ष्मीकांत ख़ाबिया , ट्रेजरर दिलीप जैन , को-ट्रेजरर रूपेश कोठारी , जॉइंट सेक्रेटरी विशाल सिंघवी के सहयोग से एवं नवकार दिवस कन्वेनर अचल जैन, वाइस चेयरमैन विशाल चोरड़िया, वाइस चेयरमैन अजय मेहता के मार्गदर्शन में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) फाउंडेशन द्वारा 9 अप्रैल 2025 को पुणे शहर एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह कार्यक्रम है “नवकार दिवस”, जो जैन धर्म के सबसे महत्वपूर्ण मंत्रों में से एक, नवकार मंत्र के जाप और इसके महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Comment