जीतो पुणे चैप्टर फाउंडेशन का विश्व शांति के लिए प्रयास, नवकार महामंत्र दिवस का रथ द्वारा प्रचार शुरू !

प्रचार रथ का हुआ गंगाधाम फेज वन से शुभारंभ !

पुणे, जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़, चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के नेतृत्व में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) फाउंडेशन द्वारा 9 अप्रैल को आयोजित होने वाले ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ के प्रचार के लिए एक विशेष रथ का 26 मार्च, सुबह 8 बजे गंगाधाम फेज वन, गंगा लैंडमार्क सोसायटी से रवाना किया गया। इस शुभ अवसर पर गुरु भगवंत साध्वीजी का मांगलिक मिला एवं स्वयं जीतो लेडीज विंग JBN चेयरपर्सन के सारिकाजी संचेती के यहां कलश की स्थापना कर 5 मिनट नवकार महामंत्र का जाप हुआ, साथ ही जीतो के कई गणमान्य अतिथिगण एवं गंगाधाम फेज वन मे गंगा लँडमार्क सोसायटी के कई सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Comment