नारी के गुणों का गुणगान कर पगारिया जेबीएन रेफरल ग्रुप, पिंपरी – चिंचवड़ में हुआ 1 करोड़ 37 लाख के व्यवसाय का आदान प्रदान

	पिंपरी - चिंचवड़ , पगारिया जेबीएन रेफरल ग्रुप 8 मार्च 2025, शनिवार को सुबह 7:30 बजे से 10:00 बजे तक होटल काशी वेज में  आयोजित किया गया था। 1 करोड़ 37 लाख का व्यवसाय जेबीएन मेंबर्स को दिया गया एवं 17 रेफरल पास हुए। इस मीटिंग का मुख्य आकर्षण यही था कि उपस्थित मेंबर्स एक दूसरे से जुड़ सके और अपने व्यापारिक संबंधों को मजबूत कर सके। पगारिया JBN ROM ZONE के को-कन्वेनर नितिनजी जैन, को-कन्वेनर प्रियंकाजी जैन ने यह टीम बनाने में अथक प्रयास किया है। समाज के सभी जैन व्यावसायिक ने अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए जरूर एक प्लेटफार्म पर आना चाहिए। जहां भी जैन, वहां हो जेबीएन की पार्श्वभूमि को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों ने  जीतो बिजनेस नेटवर्क का हिस्सा बनना चाहिए।

Leave a Comment