अनिल कावड़िया को मिले वाइब्रेंट भारत सीएफओ के दो अवार्ड

हौसपेट, 25 फरवरी 2025 को नई दिल्ली के होटल ले मृडिन में आयोजित कार्यक्रम में ASSOCHAM के तीसरे वाइब्रेंट भारत CFO अवार्ड के लिये अनिल कावड़िया को दो अवॉर्ड्स से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में अनिल के माता जी श्री मती कमला देवी जी की उपस्थिति ने भी चार चाँद लगा दिये साथ ही इस अचीवमेंट में पत्नी मधु कावड़िया एवं परिवार के सभी सदस्यों का बड़ा सहयोग रहा है।

Leave a Comment