युगनिर्माता जैनाचार्य श्री रामलाल जी म.सा. एक अलौकिक महापुरुष है। उनका जन्म सन् 1952 में देशनोक (राजस्थान) में श्री नेमचंद जी भूरा की धर्मपत्नी श्रीमती गवरा देवी भूरा की कुक्षि से हुआ। यौवन की दहलीज पर आते ही आपने समता विभूति आचार्य श्री नानालाल जी म.सा. के श्री चरणों मे सन् 1975 में जैन दीक्षा अंगीकार की। सन 1992 में आचार्य श्री नानेश ने आपको अपना उत्तराधिकारी घोषित किया तथा सन् 1999 में आप आचार्य पद पर आरूढ हुए।
