वैजापूर में हुआ सकल जैन समाज का शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन!

 

माननीय मंत्री श्री.मंगलप्रभातजी लोढा, आर्थिक विकास महामंडळ के अध्यक्ष ललितजी गांधी, ऑल इंडिया जैन मायनॉरिटी समन्वयक संदिपदादा भंडारी के आवाहन पर तारीख 21 अप्रैल सोमवार सुबह 10:00 बजे सकल जैन समाज, वैजापूर के भाई बहनों ने तथा वैजापूर मर्चंट बँक के चेअरमन रवींद्र संचेती (बाळासाहेब) इन्होने उपजिल्हाधिकारी कार्यालय, वैजापूर के उपजिल्हाधिकारी महोदय सुनिल ज-हाड साहब इनको मुंबई के विलेपार्ले क्षेत्र में स्थित प्राचीन भगवान पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जो पिछले 30 वर्षों से आस्था, श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक रहा है, उसे हाल ही में प्रशासन द्वारा अचानक और अन्यायपूर्ण तरीके से जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया, मंदिर को तोड़ा गया, भगवान की मूर्तियाँ खंडित की गई और पवित्र शास्त्रों को अपमानजनक रूप से फेंका गया. यह केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, हमारी आस्था और अस्तित्व पर सीधा प्रहार है!

यह केवल विलेपार्ले का मामला नहीं यह संपूर्ण भारत के जिनालयों की सुरक्षा का प्रश्न है…

इस अन्याय के विरोध में सकल जैन समाज, वैजापूर द्वारा एक विराट शांतिपूर्ण मोर्चा आयोजित किया गया। जिसमे भगवान पार्श्वनाथ मंदिर का तत्काल पुनर्निर्माण हो। यह कार्य सरकारी खर्चे पर मात्र 2–3 दिनों में पूर्ण किया जाए। भविष्य में किसी भी जैन धर्मस्थल को नुकसान न पहुँचे, इसके लिए कानूनी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। मंदिर विध्वंस में संलिप्त सभी BMC अधिकारी, प्रशासनिक कर्मी, नेता और होटल मालिक* पर दंडात्मक कार्रवाई हो।

ऐसी अपील सरकार तथा माननीय मुख्यमंत्री महोदय से की गयी… इस वक्त सौ.आनंदीबाई अन्नदाते, डॉ.संतोष गंगवाल ने अपने मनोगत व्यक्त कीये. इस वक्त शिऊर, खंडाला से भी जैन समाज बांधव उपस्थित थे. कार्यक्रम की यशस्वीता के लिये विजय कासलीवाल, निलेश पारख, श्रेयस कासलीवाल, प्रफुल संचेती ने परिश्रम लिए. कार्यक्रम के लिये विशाल संचेती, राजेंद्र संचेती, टिनु पाटणी, हर्षल तोडरवाल, रवींद्र संचेती, महावीर ठोळे, मिश्रीलाल हिरण, विनय संचेती, महावीर बांठीया, सुनंदीलाल बोथरा, राजेंद्र पारख, परिश कोठारी, परेश संचेती, रुपेश संचेती, मदनलाल पारख, महेश पारख, प्रविण संचेती, मनोज बोहरा, नयन बोहरा, गौतम बोहरा, संतोष कासलीवाल, कांतीलाल कासलीवाल, पारस कासलीवाल, दिलीप लोहाडे, अनिल वायचळ, प्रदिप झांजरी, दर्शन संचेती, आयुष सेठी, अनुप पहाडे, महेश पारख, संदिप संचेती, मनेष संचेती, राजेश संघवी, पवन लोहाडे, महावीर पाटणी, प्रतीक बोहरा, प्रदीप रायसोनी व जैन समाज की माता बहनें आदी मान्यवर उपस्थित थे !

Leave a Comment