पुणे, तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामीजी का जन्म कल्याण की श्री जैन समाज उत्सव समिति द्वारा उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्री आदिनाथ भक्तामर हीलिंग सेंटर पुणे द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका “भक्तामर की अमर कथा” रही। यह नाटक आचार्य भगवंत मांगतुंग सूरीश्वरजी म. सा भक्तामर स्तोत्र इसी पर आधारित है।
