कैसे हो सकता हैं जीवन में धर्म और कर्म का अद्भुत संगम….?
संवाद – part -1
पुणे के मशहूर वकील, एस.के. जैन सर, ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से वकालत के क्षेत्र में एक अलग मुकाम हासिल किया है। जब मुझे उनसे बातचीत करने का मौका मिला, तो मैंने उनके जीवन के दो पहलुओं को बहुत करीब से महसूस किया….उनका धर्म के प्रति गहरा विश्वास और कर्म के प्रति अटूट निष्ठा।