मेवाड़ शिरोमणि अम्बालाल ओर सौभाग्य मुनि ने भक्तों को एकता के सूत्र में बांधते हुए धर्म की अलख जगाई – युवाचार्य महेंद्रऋषिजी महाराज

मुम्बई – मीरारोड़ भायंदर एस.के. ग्राउंडमें आयोजित धर्मसभा में मेवाड़ संघ शिरोमणि प्रवर्तक अम्बालाल जी म.सा. के दीक्षा शताब्दी महोत्सव,महामंत्री सौभाग्य मुनि जी के हिरक दीक्षा महोत्सव एवं महासती प्रेमवती जी के जन्म शताब्दी महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस विशेष अवसर पर श्रमण संघीय युवाचार्य महेंद्र ऋषि जी म.सा. ने महापुरुषों की भक्ति, त्याग और उनके अद्वितीय योगदान पर प्रकाश डालते हुये बताया ये महापुरुष बेमिसाल संत रत्न थे, जिन्होंने अपने जीवन को धर्म और मानवता की सेवा में समर्पित किया ओर भक्तों को एकता के सूत्र में बांधते हुए धर्म की अलख जगाई और समाज को दिशा देने का कार्य किया।मेवाड़ शिरोमणि अम्बालाल जी ने धर्म, शिक्षा और मानवता की प्रगति के लिए असीम योगदान के अलावा आध्यात्मिक मार्गदर्शन दिया, बल्कि समाज में नैतिकता और एकता की जड़ें भी मजबूत कीं। युवाचार्यश्री ने सभी भक्तों से आह्वान किया कि वे गुरूवो के दिखाए गये मार्ग पर चलकर धर्म और समाज की सेवा करोगे तभी इन महापुरुषों का मान सम्मान को बढ़ा सकते हो।

Leave a Comment