पुणे के गौरव क्रांतिकारी पूज्यआचार्य श्री विरागसागर सूरीश्वरजी महाराजा का 6 जुलाई – रविवार को ऐतिहासिक चातुर्मास प्रवेश !
पुणे, ज्ञाननगरी पुणे के कोंढवा में आध्यात्मिक उत्साह और भक्ति का सागर उमड़ने वाला है। जिनशासन एवं पुणे – कोंढवा के अनंत उपकारी गुरुदेव
श्री दौलत-नन्दि-नरदेव-हर्षसागरसूरिजी महाराज साहब के अनंत आशीर्वाद से और 45 सोसायटीज के तत्वावधान में, पुष्कर धाम की पवित्र धरा पर ‘समर्पण सिद्धि महा चातुर्मास – 2025’ का आगाज होने जा रहा है। जिनशासन, राष्ट्र और मानवता की रक्षा के संकल्प के साथ, यह ‘हैट्रिक चातुर्मास’ एक अद्भुत और यादगार आयोजन बनने वाला है।