मुम्बई मिरारोड़ भायंदर, 17 मार्च मुम्बई मिरारोड़ भायंदर मेवाड़ संघ मुम्बई के तत्वावधान में दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम में जिनेशा बाफना ने ग्रहस्थ जीवन त्यागकर साध्वी परिज्ञाश्री ने के रूप में युवाचार्य महेंद्र ऋषिजी से ग्रहण की संयम दीक्षा। सोमवार को एस.के ग्राउंड मिरारोड़ भायंदर मे श्रमणसंघीय युवाचार्य महेंद्र ऋषि जी महाराज मालवा प्रवर्तक प्रकाश मुनि जी अजमराय निमड़ी सम्रदांय के डॉ. निरजंन मुनि, महाराष्ट्र प्रवर्तिनी प्रतिभाजी ,आंयबिल तप अराधिका प्रफूला जी महासती चंदनबाला जी उपप्रवर्तिनी चंदनबाला जी,उपप्रवर्तिनी सुमनप्रभा जी,उपप्रवर्तिनी दिव्यज्योति जी, सरलमना ज्ञानप्रभा जी,ओजस्वी वक्ता अर्चना जी, महासती सुयशाजी, साध्वी मुक्तिप्रभा जी साध्वी वंदना जी महासती कमलेश जी,साध्वी विनयप्रभा जी, साध्वी सोरभ सुधा जी आदि सहित 65 साधु साध्वीयो माता- पिता ओर हजारों श्रद्धालुओं से सामूहिक रुप से क्षमायाचना करते हुए दीक्षा ग्रहण की।
