वन JBN ऐप का लॉन्च एवं नवकार महामंत्र दिवस की महत्ता बताते हुए पगारिया जेबीएन रेफरल ग्रुप पुणे चैप्टर में हुआ 15 करोड़ के व्यवसाय का आदान प्रदान !

पुणे, जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़, चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के नेतृत्व में 9 अप्रैल को 2025 को होने वाले नवकार महामंत्र दिवस पर लगभग 5000 रजिस्ट्रेशन जेबीएन परिवार की ओर से होंगे, यह वादा करके आज की यह मीटिंग नवकार दिवस के नाम कर दी गई। होटल शेरेटन में जेबीएन पुणे चैप्टर में 15 करोड़ का कारोबार जेबीएन के साथियों को दिया गया। 46 रेफरल पास हुए। 17 वन टू वन हुए। सोनलजी जैन का एजुकेशन स्लॉट शानदार हुआ। जिन्होंने भगवान महावीर के सिद्धांतों के बारे में बताया। अंकुर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सर्विसेज के निलेशजी गोठी का बिजनेस प्रेजेंटेशन बहुत ही उत्कृष्ट था।

Leave a Comment