विश्व कल्याण हेतु 9 अप्रैल को ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ का भव्य आयोजन !

जीतो एपेक्स के चेयरमन पृथ्वीराजजी कोठारी और जीतो अपेक्स प्रेसिडेंट विजयजी भंडारी द्वारा उद्घोषणा !

पुणे, विश्व में शांति एवं कल्याण की कामना से, आगामी 9 अप्रैल, 2025 को ‘विश्व नवकार मंत्र दिवस’ का दिव्य आयोजन होने जा रहा है। इस पावन अवसर पर, विश्व के 108 देशों में एक ही समय पर नवकार महामंत्र का जाप किया जाएगा। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन जीतो द्वारा किया जा रहा है, यह जानकारी जीतो एपेक्स के चेयरमन पृथ्वीराजजी कोठारी और जीतो अपेक्स प्रेसिडेंट विजयजी भंडारी ने दी।

 

Home

Leave a Comment