पुणे, जीतो बिजनेस नेटवर्क के ROM ZONE ने “पगारिया जेबीएन लीडरशिप एक्सचेंज” का समापन 24 जनवरी, 2025, सुबह 10:30 बजे, होटल एम्बिएंस, मॉडल कॉलोनी, पुणे में पूरे जोश और जुनून के साथ हुआ। “जहां भी जैन – वहां हो जेबीएन” के विज़न को साकार करने के लिए इस कार्यक्रम में जीतो के विभिन्न चैप्टर्स के जेबीएन, लेडीज विंग, यूथ विंग के चेयरमैन, चीफ सेक्रेटरी, कन्वेनर, को-कन्वेनर शामिल हुए जिसमें संभाजी नगर, अहिल्या नगर, जलगांव, इचलकरंजी, कोल्हापुर, मालेगांव, नागपुर, पुणे आदि कई जगह के जीतो चैप्टर के मेंबर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा, जेबीएन रेफरल ग्रुप के लीडर्स, हेड्स और सेक्रेटरी भी सहभाग लेंगे।
कार्यक्रम में श्री राजेशकुमार साकला डायरेक्टर इनचार्ज अपेक्स, टीम पगारिया जेबीएन के श्री कैलाश गोलेच्छा चेयरमैन, श्री गौतम जैन वाइस चेयरमन, सीए श्री अजय जैन चीफ सेक्रेटरी, श्री चेतन जैन सेक्रेटरी, श्री ऋषभ ललवानी सेक्रेटरी, श्री संजयजी जैन ट्रेजरार, श्री राहुल सुराणा कन्वेनर JBN TNAPTS, श्री नितेश शाह,
श्री आराध्य जैन, श्रीमती मोना लोढ़ा, श्री प्रतिक चोपड़ा, डॉ श्री पंकज जैन, श्री सिद्धार्थ मेहता एवं टीम जीतो ROM ZONE के श्री राजेंद्र जैन अपेक्स डायरेक्टर, श्री अजय वेदमुथा वाइस चेयरमैन, श्रीमती तृप्ति कर्णावट चीफ सेक्रेटरी, श्री दीपक मोदी सेक्रेटरी,श्री सुभाष लोढ़ा चेयरमन जलगांव, श्री प्रशांत छाजेड़ सेक्रेटरी, श्रीमती पूनम ओसवाल चेयरपर्सन जीतो पुणे चैप्टर, श्रीमती अचला भंडारी चीफ सेक्रेटरी जीतो पुणे चैप्टर, श्रीमती मुथा जीतो लेडीज विंग संभाजी नगर, श्री संजय जैन डायरेक्टर इनचार्ज जेबीएन पुणे चैप्टर आदि जीतो की कई डिग्नेटरीज ने उपस्थिति दर्ज की।
नवकार महामंत्र से समारोह का शुभारंभ हुआ। सभी अतिथिगण ने दीप प्रज्वलन करके जेबीएन के सपनों को प्रकाशित किया। जेबीएन लीडरशिप एक्सचेंज की शुरुआत राजेशकुमार साकला डायरेक्टर इनचार्ज अपेक्स एंड ROM ZONE मेन्टॉर के स्वागतीय भाषण से हुई। जिसमें उन्होंने जेबीएन के कार्यों को बखूबी सहारा एवं सभी को ऑनलाइन खरीददारी ना करते हुए हमारे व्यापारियों के पास ही खरीदी करनी चाहिए इसकी प्रेरणा दी। श्री अजय वेदमुथा वाइस चेयरमैन, श्रीमती तृप्ति कर्णावट चीफ सेक्रेटरी के भी स्वागतीय भाषण ने सबको प्रेरित किया। श्री रोहित बोराणा कन्वेनर जेबीएन ROM ZONE ने जेबीएन की अपेक्स से क्या अपेक्षाएं हैं एवं चेतनजी जैन ने अपेक्स की जेबीएन से क्या अपेक्षाएं हैं, इसका सुंदर विवरण प्रस्तुत किया। जेबीएन चेयरमन श्री कैलाश गोलेच्छा ने जेबीएन का विजन और मिशन सभी को बहुत सरल शब्दों में बताया, वही सीए श्री अजय जैन ने जेबीएन का टीमवर्क कैसे होगा ? क्या जिम्मेदारियां होगी ? इससे सभी को अवगत कराया। जेबीएन के क्या प्लानिंग है ? जैन समाज की युवाओं के लिए, व्यापारी वर्ग के लिए कुछ अच्छा करने का संकल्प लेकर समारोह का समापन किया गया। सभी जीतो मेंबर ने अपना परिचय देते हुए अपने सवाल, सुझाव अपेक्स टीम के सामने प्रस्तुत किए और जिसका बहुत ही सुंदर समाधान सभी को प्राप्त हुआ। जलगांव जेबीएन 360 का लॉन्च हुआ। 15 एवं 16 फरवरी को जैन इरिगेशन जलगांव में होने जा रहे जेबीएन 360 में सभी ने ज्यादा से ज्यादा जैनियों को इसमें सम्मिलित होने का आव्हान किया। समारोह का संचालन एड रूपल चोरडिया ने किया। श्री महावीर बांठिया ने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस समारोह को सफल बनाने के लिए ROM ZONE के श्री राजेशकुमार साकला डायरेक्टर इनचार्ज अपेक्स एंड ROM ZONE मेन्टॉर, श्री रोहित बोराणा कन्वेनर, श्री महावीर बांठिया को-कन्वेनर, श्री सचिन कोठारी को-कन्वेनर, श्री नितिन जैन, श्रीमती गौरी तलाठी, श्री भूषण शाह, श्री प्रितेश गादिया, श्री सम्यक लोढ़ा, श्री जय खींवसरा, श्री सुदर्श कटारिया, श्री अमोल शाह, श्रीमती वनिता मेहता, श्रीमती प्रियंका जैन, श्री सुमित जैन, एड श्रीमती रूपल चोरड़िया ने अथक प्रयास किया। जेबीएन 360 पर मिलने का वादा करते हुए एक प्यारी सी मुस्कान के साथ सभी ने एक दूजे से विदाई ली।