भव्य शोभायात्रा के साथ ठाणें में युवाचार्यश्री ओर 41 साधू साध्वियों का मंगल प्रवेश !

संतो के पदापर्ण से क्षैत्र और समाज मे धर्म आराधना बढ़ती है –
युवाचार्य महेंद्र ऋषि जी

ठाणे, संतो के पदापर्ण से क्षैत्र और समाज मे धर्म आराधना बढ़ती है और जीवन मे सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। शुक्रवार को मुम्बई के ठाणें मे श्रमणसंघीय युवाचार्य महेंद्र ऋषि जी महाराज ने आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुये कहा कि संतों की वाणी से समाज में एकता, शांति और समर्पण की भावना जागृत होती है। धर्म का पालन न केवल व्यक्तिगत विकास का माध्यम है, बल्कि यह समाज को भी एक नई दिशा प्रदान करता है और नकारात्मका से आध्यात्मिक जीवन मे प्रवेश करके व्यक्ति जीवन मे उचाईयां प्राप्त कर सकता है।

Leave a Comment