जीतो बिजनेस नेटवर्क (JBN) पुणे चैप्टर लेकर आ रहा है विशेष ओरिएंटेशन सेशन!
पुणे, जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़, चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के नेतृत्व में जैन बिजनेस नेटवर्क (JBN) आपके लिए एक शानदार ओरिएंटेशन सेशन 14 मई को सुबह 7:30 बजे आयोजित कर रहा है, जो आपके व्यापार को ऊंचाइयों पर लेकर जाने में असरदार साबित होंगा। यदि आप स्टेशनरी और ऑफिस सप्लाई, मेडिकल और हेल्थकेयर, क्लोथिंग, फैशन और ब्यूटी, एडवरटाइजिंग और ब्रांडिंग, आईटी और डिजिटल सर्विसेज, रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग या किसी अन्य क्षेत्र में एक जैन उद्यमी हैं, तो आपके लिए एक शानदार अवसर है!
रजिस्ट्रेशन लिंक –
https://forms.gle/6aEoqvnuWhpPMumy7