जीतो B2B कमेटी के आठ-सप्ताह ट्रेनिंग प्रोग्राम “टेक योर बिजनेस टू नेक्स्ट लेवल” का अंतिम सेशन हुआ शानदार !

डॉ संजयजी रुणवाल ने कहां, लीडरशिप की पाइपलाइन बनाइए !

पुणे, जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़, चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के नेतृत्व में B2B कमेटी द्वारा आयोजित “टेक योर बिजनेस टू नेक्स्ट लेवल” नामक आठ-सप्ताह का सर्टिफिकेट ट्रेनिंग प्रोग्राम का अंतिम सेशन देखते देखते पूर्ण हुआ ।

Leave a Comment