नालासोपारा :-श्री पूनम दर्शन संघ नालासोपारा द्वारा श्री नाकोड़ा धाम तीर्थ यात्रा के 3 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या का भव्य आयोजन किया गया, यह आयोजन राहुल स्कुल(डीवाइन स्कुल)अंबावाड़ी रोड़ नालासोपारा पूर्व में हुआ,इस भक्ति में सुप्रसिद्ध गायक वैभव सोनी (नाथद्वारा) द्वारा भेरुजी के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी, उनके गाए हुए भजनों पर भक्तों ने भरपूर आनंद लिया एवं झूम उठे, मंडल द्वारा महा प्रसादी एवं 56 भोग का भी आयोजन किया गया
