जीतो B2B कमेटी के आठ-सप्ताह ट्रेनिंग प्रोग्राम “टेक योर बिजनेस टू नेक्स्ट लेवल” का द्वितीय सेशन हुआ शानदार

डॉ संजयजी रुणवाल ने बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन को बड़ा करने के बता दिए राज

पुणे, जीतो पुणे चैप्टर फाउंडेशन के B2B कमेटी द्वारा आयोजित “टेक योर बिजनेस टू नेक्स्ट लेवल” नामक आठ-सप्ताह का सर्टिफिकेट ट्रेनिंग प्रोग्राम हर गुरुवार सफलता पूर्वक चल रहा है। जिसका द्वितीय सेशन 20 फरवरी 2025 को हुआ।

Leave a Comment