पुणे, जीतो बिजनेस नेटवर्क के रोम जोन ने “पगारिया जेबीएन लीडरशिप एक्सचेंज” का आयोजन किया हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जैन समाज के व्यावसायिक नेटवर्क को मजबूत करना और “जहां भी जैन – वहां हो जेबीएन” के विज़न को साकार करना है। यह कार्यक्रम 24 जनवरी, 2025, सुबह 10:30 बजे, होटल एम्बिएंस, मॉडल कॉलोनी, पुणे में आयोजित किया गया हैं।