ऋषभदेव चौमुखजी जैन मन्दिर हनवंतपुरा का स्वर्णजंयती महोत्सव प्रारंभ
सिवाना, नगर के हनवंतपुरा पादरुवास स्थित ऋषभदेव चौमुखजी जैन मन्दिर के प्रतिष्ठा की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय स्वर्णजयंती महोत्सव का शुभारंभ 10 जनवरी को उत्साह व उमंग के साथ प्रारंभ हुआ ।