मुंबई , नॉन फेरस मेटल उद्धोग के हित में कार्यरत संस्था बॉम्बे मेटल एक्सचेंज (BME) ने BME कॉन्क्लेव 2025 का भव्य आयोजन किया है। फेरस मेटल उद्योग के इतिहास में यह ऐतिहासिक आयोजन है जो 3 से 5 जनवरी, 2025 तक चलेगा।संस्था के अध्यक्ष संदीप टी जैन ने कहा कि सभी प्रतिभागियों के लिए यह एक एक परिवर्तनकारी अनुभव होने का वादा करता है।

Leave a Comment