3 मार्च डोम्बीवली मुम्बई।संसार में वही जागा हुआ है जिसने अध्यात्म में प्रवेश किया हो सोमवार को डोम्बीवली साधना सदन में श्रमणसंघीय युवाचार्य महेंद्र ऋषि जी ने प्रवचन धर्मसभा मे श्रोताओं को संबोधित करतें हुयें कहां की अध्यात्म एक ऐसी प्रक्रिया है जो इंसान को उसके वास्तविक स्वरूप से जोड़ती है और जीवन के परम उद्देश्य को समझने में सहायता करती है।अध्यात्म ही वह साधन है, जो हमें आत्मिक शांति और संतोष प्रदान करता है
