पुणे, जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़, चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के नेतृत्व में जीती स्पोर्ट्स कार्निवल के बड़े आयोजन में हॉलीबॉल की 8 टीम्स (64 खिलाड़ी) ने हिस्सा लिया था।
इंडस कैपिटल के संजय संघवी इस आयोजन के टाइटल स्पॉन्सरर हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट को नया आयाम दिया है ।
