डॉ संजयजी रुणवाल ने स्ट्रेटेजिक समझने का बताया बहुमूल्य सूत्र
पुणे, जीतो पुणे चैप्टर फाउंडेशन के B2B कमेटी द्वारा आयोजित “टेक योर बिजनेस टू नेक्स्ट लेवल” नामक आठ-सप्ताह का सर्टिफिकेट ट्रेनिंग प्रोग्राम 13 फरवरी, 2025 को सफलतापूर्वक शुरू हुआ।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी को सिस्टमेटिक स्ट्रेटेजी
इम्प्लीमेंटेशन के माध्यम से अपने व्यवसाय को अगले स्तर पर ले जाने के लिए प्रशिक्षित करना था। प्रख्यात प्रशिक्षक डॉ संजयजी रुणवाल ने सभी को स्ट्रेटेजी के अद्भुत सूत्र सिखाए, जो निश्चित रूप से हमारे व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मददगार साबित होंगे।
जीतो B2B कमेटी के डायरेक्टर इंचार्ज जयेश जी फुलफगर ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। जीतो पुणे चैप्टर के चीफ सेक्रेटरी दिनेश जी ओसवाल ने सभी का स्वागत करते हुए इतने अच्छे सेशन में भाग लेने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।