पुणे, श्री आदिनाथ स्थानक भवन के सौभाग्य से श्रमण संघीय प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनीजी म सा आदि ठाणा 3 एवं उपाध्याय श्री गौतममुनीजी म सा आदि ठाणा २, प पू सौरभमुनीजी, उपप्रवर्तक गौरवमुनीजी आदि ठाणा ४, महासाध्वी श्री मधुबालाजी म सा आदि ठाणा, महासाध्वी श्री चंदनबालाजी आदि ठाणा २, महासाध्वी श्री अर्चनाजी म सा आदि ठाणा ४, महासाध्वी श्री पुण्यस्मिताजी मसा आदि ठाणा ३, महासाध्वी श्री कमलेशजी म सा आदि ठाणा ३,महासाध्वी श्री सौरभसुधाजी मसा आदि ठाणा २ के मंगलमय सानिध्य में घोर तपस्वी प पू श्री गणेशलालजी मसा की ६४ वी पुण्यतिथी मनाने का सौभाग्य मिला है।उस उपलक्षमे त्रि दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया है।