जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले वायुसेना जवान विक्की पहाड़े जैन शहीद हो गए। जवान के निधन पर सीएम मोहन यादव ने शोक जताया है। शहादत की खबर लगते ही परिवार और गांव में शोक की लहर है।
विगत 4 मई को जम्मू कश्मीर के पूंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में वायुसेना के पांच जवान घायल हुए थे। जिनको सेना के हेलीकाप्टर से उधमपुर आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहा देर रात तक जवान कॉरपोर्ल विक्की पहाड़े जैन जो की मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले थे, जो की बुरी तरह से जख्मी थे। देश के लिए बलिदान देकर, वे शहीद हो गए।
पूरी वायुसेना और देश को उनके शौर्य और पराक्रम पर गर्व है , शहीद जवान विक्की पहाड़े जैन अपने पीछे एक 5 वर्षीय पुत्र और पत्नी समेत अपने परिवार जन को छोड़ गए , विक्की पहाड़े घर के इकलौते पुत्र थे, जिनकी 3 बहने भी है । देश के वीर जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित।