पुणे, जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़, चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के नेतृत्व में जीतो पुणे चैप्टर की जेबीएन मीटिंग शेरेटन ग्रैंड में 1अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई। मीटिंग में 4 करोड़ 50 लाख का कारोबार जेबीएन के साथियों को दिया गया। 35 रेफरल पास हुए।