श्रमण संघीय मालव केशरी पू गुरुदेव श्री सौभाग्य मलजी म सा तथा प्रवर्तक पू गुरुदेव श्री प्रकाश मुनि जी म सा की आज्ञानुवर्ति तथा महाराष्ट्र सौरभ पू गुरु मां श्री चांद कुंवरजी म सा की सुशिष्या उप प्रवर्तनी ओजस्वी वक्ता पू श्री सुमन प्रभाजी म सा, विदुषी पू श्री स्वर्णश्री जी म सा,पू देशनाजी म पू श्री चंद्रयशाजी म पू श्री देवेन्द्र प्रभाजी म पू श्री विभा श्री जी म पू राजेश्वरीजी म ठाणा 7 के पावन सानिध्य में2024 साल के अंतिम चरण में तथा 2025 के आगमन पर आध्यात्मिकता से परिपूर्ण त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन जिसमें प्रथम दिवस उपवास युक्त पौषध संवर सामायिक की आराधना के साथ प्रवचन, द्वितीय दिवस महा प्रभावकारी लोग्गस साधना दिवस, तृतीय दिवस श्रेष्ठ संकल्प दिवस के रुप में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसका लाभ लेने दुरदुर से भक्तगणों ने आकर लिया।

इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 जनवरी 2025 के सुप्रभात में नवकार मंत्र की विशिष्ट मंत्र साधना के साथ मंगलकारी मंगलपाठ श्रवण करने , आदिनाथ संघ के समस्त पदाधिकारी सदस्यों के साथ आदिनाथ परिसर के सभी परिजन उपस्थित थे उनके साथ 1 जनवरी का मंगलपाठ तथा पू श्री सुमन प्रभाजी म सा ठाणा 7 के पावन दर्शन वंदन के लिए औंध से सु प्रसिद्ध उद्योगपति सुनिलजी नहार, धर्मनिष्ठा आदर्श सु श्राविका सौ राजश्री जी पारख के साथ साथ, धनकवडी संघ बालाजी नगर, पद्मावती नगर, लॅकटाउण, कोढंवा, शांतिनगर,संजय नर्सरी,हड़पसर, भोसरी,चिंचवड़,, विश्रांत वाडी,वारजे, वडगांव धायरी,खेड़, चाकन मालवाडी,सिंहगड, जलगांव, लासालगांव वर्धा, आदि अनेकानेक संघ तथा उनके सहयोगी सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे, उपस्थित धर्म सभा को पू श्री सुमन प्रभाजी म सा ने कहां 2025 में आप अपने गुरु का सानिध्य पाया, परमात्मा की भक्ति से जुड़े हों तो आज संकल्प करें की हम प्रतिदिन धर्म के आंगन से, गुरु चरणों से जुड़कर भौतिकता ओर आधुनिकता से व्यसनों से दुर रहते हुए, अपने जीवन को सन्मार्ग से सदधर्म से जुड़े रहेंगे यह दिव्य संदेश देते हुए, आर्शीवाद के रुप में मंगलकारी मंगलपाठ उपस्थित धर्म सभा प्रदान किया।

साध्वी स्वर्णश्री जी ने कहां आदिनाथ धर्म स्थान का और आदिनाथ संघ का सौभाग्य है की यहां 12 ही महिने गुरु भगवंत का विराजना होता है, आदिनाथ धर्म स्थानक की भूमि आप सभी के लिए उपकारी भूमि है,जो आपको धर्म साधना का तप जप पौषध आराधना गुरु दर्शन वंदन प्रवचन का अवसर प्रदान कर आपको कर्म निर्जरा का सु अवसर प्रदान करती है यह कहते हुए साध्वी जी ने कहा
2024 में आगम ज्ञान का प्रकाश जन जन को प्रदान करने आदिनाथ संघ ने प्रवर्तक पू श्री प्रकाश मुनि जी म सा का आध्यात्मिक यशस्वी चातुर्मास सम्पन्न किया।आने वाले 2025 में आगम ज्ञान को अपनी प्रविणता , प्रज्ञाशिलता से कुशलतापूर्वक जन जन तक पहुंचाने के आदिनाथ संघ पुणे आ रहे हैं उपाध्याय पू श्री प्रवीण ऋषीजी म सा उस भव्य चातुर्मास के मुख्य आधार स्तम्भ धर्म निष्ठ सुश्रावक सुनिल जी नहार,तथा धर्मानुरागी सुश्राविका सौ राजश्री पारख की धर्म भावना का अनुमोदन करते हुए, आदिनाथ संघ समस्त पदाधिकारीयों का तथा उपस्थित समस्त धर्म सभा की भक्ती भावना अनुमोदन किया ।

संघ की ओर से संघ अध्यक्ष धरजाजजी सुराणा श्री संजयजी सांखला,मदन जी बलदोटा तथा सौ राज श्री जी पारख ने सभी को 2025 की शुभ कामना देते हुए, 2025 के उपध्याय पू श्री प्रविण ऋषि जी म सा के चातुर्मास के बारे में जानकारी दी।संघ की ओर से सभी के लिए अल्पाहार की सुंदर सी व्यवस्था रखी गई धर्म स्नेही तृप्ति जी दर्शनजी,दिया जी चोरड़िया परिवार ने ओर से प्रभावना का लाभ लिया।

Leave a Comment