बाल प्रतिभा का अनुपम उदाहरण अनोखी आनंदजी चोपड़ा अर्हम् विज्जा की सबसे छोटी युवा कोच
नांदगांव की 15 वर्षीय बालिका कु. अनोखी चोपड़ा ने अपनी विलक्षण प्रतिभा से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। उन्होंने अर्हम् विज्जा के ‘सीक्रेट ऑफ कर्मा’ कार्यक्रम की कोच बनकर एक नया इतिहास रचा है। इतनी कम उम्र में ट्रेनर बनने वाली वह पहली बालिका हैं।