6 जुलाई को कोंढवा में दो जैन संत – क्रांतिकारी पूज्यआचार्य श्री विरागसागर सूरीश्वरजी महाराजा एवं अर्हम विज्जा प्रणेता उपाध्याय प्रवर प. पू. प्रवीणऋषिजी म. सा. का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश !
पुणे का कोंढवा क्षेत्र, 6 जुलाई 2025 को एक अभूतपूर्व आध्यात्मिक समागम का गवाह बनने जा रहा है, जहां दो पूज्य जैन संत – क्रांतिकारी पूज्य आचार्य श्री विरागसागर सूरीश्वरजी महाराजा और अर्हम विज्जा प्रणेता उपाध्याय प्रवर प. पू. प्रवीणऋषिजी म. सा. – अपने चातुर्मास का मंगल प्रवेश करेंगे।